Surprise Me!

अब आपके भी घर में लगेंगे Oxygen देने वाले पेड़, बस करना होगा ये काम | Boldsky

2021-06-04 111 Dailymotion

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को पेड़-पौधे लगाने को प्रति जागरूक किया है। जिसके बाद अब लोग ऑक्सीजन देने वाले पड़े पौधे अपने घरों में लगा रहे हैं। बीच देशव्यापी हरियाली क्रांति अभियान चलाने वाले देश के मशहूर पर्यावरण कर्मी पीपल बाबा ने भी हरियाली होम्स अभियान शुरू किया है। जिसके तहत लोगों को बीज व खाद देकर घरों में ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के लिए ट्रेनिंग दी रही है। इस अभियान को फिलहाल दिल्ली व एनसीआर के शहरों में चलाया जा रहा है। जिन लोगों को घर में पेड़ पौधे लगाने है और अभिायन का लाभ लेना है वह hariyalikranti@gmail.com पर मेल करके अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। जिसके बाद पीपल बाबा की हरियाली क्रांति टीम आपके घर आएगी और पौधे लगाने की ट्रेनिंग, कम्पोस्ट खाद व ऑक्सीजन देने वाले पौधों के बीज का पैकेट मुफ्त में देगी। <br /><br />#Peepalbaba #Oxygentree #HariyaliHomes

Buy Now on CodeCanyon